'बिग बॉस' के घर में अब तक नजर आ चुके हैं ये विदेशी सेलेब्स

Dec 17, 2023 Archana Keshri

ऑरा

हाल ही में बिग बॉस के सीजन 17 में साउथ कोरिया के पॉप स्टार ऑरा यानी पार्क मिन-जून ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। ऑरा से पहले भी कई विदेशी सेलेब्स बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं।

(Photo: @aoora69/instagram)

नवीद सोल

नवीद सोल बिग बॉस के सीजन 17 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे। वह लंदन में एक फार्मासिस्ट हैं जो इटैलियन और पर्शियन मूल के हैं। वह एक सोशल मीडिया पर्सनैलिटी भी हैं।

(Photo: @navid_sole/instagram)

अब्दु रोजिक

बिग बॉस के सीजन 16 में अब्दु रोजिक ने कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया था। 

(Photo: @abdu_rozik/instagram)

मंदाना करीमी

ईरानियन एक्ट्रेस मंदाना करीमी बिग बॉस के सीजन 9 में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आईं थीं। वह इस सीजन की सेकेंड रनरअप भी रहीं। वह बिग बॉस सीजन 10 में गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं।

(Photo: @mandanakarimi/instagram)

एली अवराम

स्वीडिश-ग्रीक एक्ट्रेस एली अवराम को बिग बॉस के सीजन 7 में एक कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया था।

(Photo: @elliavrram/instagram)

वीना मलिक

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक बिग बॉस के सीजन 4 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।

(Photo: @theveenamalik/instagram)

पामेला एंडरसन

बिग बॉस के सीजन 4 में कैनेडियन-अमेरिकन एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने गेस्ट के रूप में एंट्री ली थी।

(Photo: Bigg Boss)

जेड गुडी

इंग्लिश टेलीविजन पर्सनैलिटी जेड गुडी को बिग बॉस के सीजन 2 में एक कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया था।

(Photo: Bigg Boss)