अनुष्का शर्मा ने पहले किया गुस्सा और फिर हटकर अंदाज में ‘PUMA’ का किया प्रमोशन

Dec 21, 2022

Priya Sinha

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में स्पोर्ट्स ब्रांड ‘प्यूमा’ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। लेकिन अब एक्ट्रेस पुमा का सड़कों पर प्रमोशन करती नजर आ रही हैं।

Source: anushkasharma/insta

दरअसल, अनुष्का ने उनकी अनुमति के बिना उनका फोटो शेयर करने के लिए कंपनी को खूब लताड़ा था। लेकिन बाद में सामने आया कि ये एक्ट्रेस का फेक पब्लिसिटी स्टंट था।

Source: anushkasharma/insta

अब अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें एक्ट्रेस प्यूमा की प्रमोशन कर रही हैं।

Source: anushkasharma/insta

इस वीडियो में अनुष्का ‘प्यूमा’ ब्रांड की व्हाइट कलर की आउटफिट पहने हुई नजर आ रही हैं।

Source: anushkasharma/insta

वहीं, इस वीडियो में अनुष्का ‘प्यूमा’ के साथ सड़क पर खड़ी होकर पोज भी देती नजर आ रही हैं।

Source: anushkasharma/insta

अनुष्का अपने इस नए प्यूमा लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं और फैंस को भी उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

Source: anushkasharma/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

‘KUTTEY’ से पहले भी जानवरों के नाम पर रखा गया है फिल्मों का टाइटल, यहां जानें लिस्ट