May 01, 2023Priya Sinha
Source: anushkasharma/insta
Source: anushkasharma/insta
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई, 2023 को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं।
Source: anushkasharma/insta
साल 2017 में अनुष्का ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली से शादी की थी और अब वे एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं।
Source: anushkasharma/insta
अनुष्का काफी लंबे ब्रेक के बाद फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आने वाली हैं।
Source: anushkasharma/insta
यूं तो अनुष्का ने कई हिट फिल्मों में काम किया पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 5 फिल्मों के बारे में जिन्हें अनुष्का ने लात मार दी थी –
Source: 3_idiots_lovers/insta
अनुष्का शर्मा को फिल्म ‘3 इडियट्स’ऑफर हुई थी पर उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था और फिर करीना कपूर को ये फिल्म मिल गई।
3 इडियट्स
Source: entertainwoodd/insta
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया भट्ट की जगह अनुष्का शर्मा फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में नजर आने वाली थीं।
2 स्टेट्स
Source: ki&ka_fununlimited/insta
फिल्म ‘की & का’ भी करीना कपूर से पहले अनुष्का को ऑफर हुई थी पर उन्होंने इसे नहीं किया।
की & का
Source: bollywoodd/insta
कटरीना कैफ की जगह पहले अनुष्का को फिल्म ‘बार बार देखो’ ऑफर हुई थी पर उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया।
बार बार देखो
Source: sourceofficial/insta
फिल्म ‘तमाशा’ में पहले रणबीर कपूर के साथ अनुष्का नजर आने वाली थी पर बाद में दीपिका को ये रोल मिल गया।
तमाशा
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें