May 01, 2023Priya Sinha

Source: anushkasharma/insta

Anushka Sharma ने 3 इडियट्स सहित इन 5 फिल्मों को किया रिजेक्ट, कुछ के लिए होता है आज भी पछतावा

Source: anushkasharma/insta

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई, 2023 को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं।

Source: anushkasharma/insta

साल 2017 में अनुष्का ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली से शादी की थी और अब वे एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं।

Source: anushkasharma/insta

अनुष्का काफी लंबे ब्रेक के बाद फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आने वाली हैं।

Source: anushkasharma/insta

यूं तो अनुष्का ने कई हिट फिल्मों में काम किया पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 5 फिल्मों के बारे में जिन्हें अनुष्का ने लात मार दी थी –

Source: 3_idiots_lovers/insta

अनुष्का शर्मा को फिल्म ‘3 इडियट्स’ऑफर हुई थी पर उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था और फिर करीना कपूर को ये फिल्म मिल गई।

3 इडियट्स

Source: entertainwoodd/insta

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया भट्ट की जगह अनुष्का शर्मा फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में नजर आने वाली थीं।

2 स्टेट्स

Source: ki&ka_fununlimited/insta

फिल्म ‘की & का’ भी करीना कपूर से पहले अनुष्का को ऑफर हुई थी पर उन्होंने इसे नहीं किया।

की & का

Source: bollywoodd/insta

कटरीना कैफ की जगह पहले अनुष्का को फिल्म ‘बार बार देखो’ ऑफर हुई थी पर उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया।

बार बार देखो

Source: sourceofficial/insta

फिल्म ‘तमाशा’ में पहले रणबीर कपूर के साथ अनुष्का नजर आने वाली थी पर बाद में दीपिका को ये रोल मिल गया।

तमाशा