20 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं ‘अनुपमा’ की भाभी ‘बरखा’

Source: ashleshasavant/insta

Source: ashleshasavant/insta

‘अनुपमा’ की भाभी हैं बरखा

टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में ‘बरखा’ भाभी का किरदार एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत निभा रही हैं और उन्हें लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।

Source: ashleshasavant/insta

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से है गहरा कनेक्शन

2000 के दशक का सबसे फेमस टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अश्लेषा ने तिशा मेहता वीरानी का किरदार निभाया था। इस शो ने ना सिर्फ उन्हें घर-घर पहचान दिलाई बल्कि इसी शो के को-एक्टर से उन्हें प्यार भी हो गया।

Source: ashleshasavant/insta

20 साल से हैं साथ

अश्लेषा और संदीप बसवाना पिछले 20 साल से साथ हैं। बता दें कि संदीप को लोग आज भी साहिल वीरानी से ही जानते हैं।

Source: ashleshasavant/insta

लिव-इन रिलेशनशिप में हैं कपल

अश्लेषा और संदीप ने अब तक ऑफिशियल शादी नहीं की है पर उनका रिश्ता शादी जैसा ही है। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और बेहद खुश हैं।

Source: ashleshasavant/insta

शादी को लेकर कही ये बात

एक इंटरव्यू में संदीप ने कहा कि ‘हमारा रिश्ता शादी जैसा ही है, हम बस ढोल नहीं बजाए हैं... हम बहुत अध्यात्मिक लोग हैं। अभी तक हमारा प्यारा बरकरार है... देखेंगे फ्यूचर में शादी करेंगे या नहीं...’

Source: ashleshasavant/insta

बच्चे का नहीं है प्लान

संदीप कहते हैं कि ‘बच्चे दुनिया में बहुत सारे हैं, जनसंख्या बढ़ रही है इसलिए किसी को तो इसके बारे में सोचना पड़ेगा…’

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

4 महीने बाद दोबारा प्रेग्नेंट होने पर देबीना बनर्जी हुईं ट्रोल