Source: fahmaankhan/insta
Source: simbanagpal/insta
'नागिन 6' में ऋषभ का किरदारन निभा रहे सिंबा नागपाल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस खास शो को करने के लिए वे प्रति एपिसोड 80हजार रुपये ले रहे हैं।
Source: abrarqazi47/insta
'ये है चाहतें' के लीड स्टार अबरार काजी मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं और उन्हें 50 हजार रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस मिल रही है।
Source: gauravkhannaofficial/insta
'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का रोल प्ले कर रहे गौरव खन्ना ने कम समय में लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली पर इस शो के प्रति एपिसोड के लिए उन्हें मात्र 50 हजार रुपये ही मिलते हैं।
Source: fahmaankhan/insta
फहमान खान की एंट्री से सीरियल 'इमली' की लोकप्रियता और बढ़ गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शो के लिए उन्हें एक एपिसोड के लिए मात्र 50 हजार रुपये ही दिए जा रहे हैं।
Source: pravisht_m/insta
'बैरिस्टर बाबू' से सबका दिल जीतने के बाद प्रविष्ट मिश्रा इन दिनों 'बन्नी चाऊ होम डिलीवरी' में नजर आ रहे हैं। इस शो के लिए उन्हें 45 हजार रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस मिलती है।
Source: 6_ankitgupta/insta
'उडारियां' सीरियल की जान कहे जाने वाले अंकित गुप्ता ने सीरियल की लोकप्रियता खूब बढ़ा दी है, लेकिन उन्हें शो के लिए 40 हजार रुपये प्रति एपिसोड मिलते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें