Feb 19, 2024

'अनुपमा' को एक शो के लिए कभी मिलते थे 50 रुपये, अब हैं करोड़ों की मालकिन

Archana Keshri

रूपाली गांगुली आज भले ही टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। मगर यहां तक का सफर तय करना उनके लिए आसान नहीं था।

Source: @rupaliganguly/instagram

टीवी शो 'अनुपमा' में उनके किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। आज वह एक आलीशान जिंदगी गुजार रही हैं।

Source: @rupaliganguly/instagram

मगर उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें तंगी में दिन गुजारने पड़े थे और काफी संघर्ष भी करना पड़ा था।

Source: @rupaliganguly/instagram

हाल ही में 'मैशेबल इंडिया' से बातचीत में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। मुश्किल दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वह पृथ्वी थिएटर तक पैदल जाती थीं।

Source: @rupaliganguly/instagram

दरअसल, उनके पिता अनिल गांगुली एक फिल्ममेकर थे। लेकिन उन्हें इस फील्ड में सफलता नहीं मिली। उनकी लगभग सभी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं।

Source: @rupaliganguly/instagram

एक्ट्रेस ने बताया,"उस समय घर, गहनों को गिरवी रखकर फिल्में बनाई जाती थी। लेकिन फिल्में फ्लॉप होने पर सब खत्म हो गया। जो कुछ भी था वो सबकुछ बिक गया था जिस कारण हम कंगाल हो गए थे।"

Source: @rupaliganguly/instagram

एक्ट्रेस ने बताया कि इन सबके चलते उन्हें थिएटर तक पैदल जाना पड़ता था। उन्होंने कहा, "मेरे पहले प्ले का नाम 'आत्मकथा' था। जब मैं थिएटर प्ले करती थी तो मुझे हर शो के लिए 50 रुपये मिलते थे।"

Source: @rupaliganguly/instagram

वहीं, रूपाली गांगुली की नेटवर्थ की बात करें तो वह 20 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। वह एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

Source: @rupaliganguly/instagram

2 महीने और टूटे 6 घर, 2024 में ईशा देओल-भरत तख्तानी समेत अलग हुए ये कपल्स