Apr 05, 2024

28 की उम्र में साउथ फिल्मों में राज करती हैं एक्ट्रेस, स्माइल पर फिदा हो जाते हैं फैंस

राहुल यादव

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

वो 28 साल की एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन दिलों की धड़कनों पर राज करती हैं। उनकी अदाएं और नजाकत का तो हर कोई दीवाना है।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

अनुपमा परमेश्वरन ने छोटी ही उम्र में सिनेमा इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बना ली है। उन्हें तेलुगू, मलयालम और तमिल फिल्मों के लिए जाना जाता है।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

अनुपमा अपनी पहली रोमांटिक फिल्म 'प्रेमम' में नजर आई थीं। उनकी ये फिल्म हिट रही थी। इसे 2015 में रिलीज किया गया था।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

फिल्मों के अलावा अनुपमा के लुक की भी काफी चर्चा रहती है। ऐसे में अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्हें स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में साउथ एक्ट्रेस को स्टाइलिश देखा जा सकता है। इसे शेयर करते हुए मोटिवेशनल पोस्ट लिखा है।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

अनुपमा परमेश्वरन के इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

बहरहाल, अगर अनुपमा के वर्कफ्रंट की बात की जाए वो आखिरी बार 'टिल्लू 2' में नजर आई थीं। इसमें उनका बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहा।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

प्रेग्नेंट अमाला पॉल का हुआ बेबी शॉवर, शादी के 2 महीने बाद दी थी गुड न्यूज