Apr 05, 2024
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
Source: Anupama Parameswaran/Insta
वो 28 साल की एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन दिलों की धड़कनों पर राज करती हैं। उनकी अदाएं और नजाकत का तो हर कोई दीवाना है।
Source: Anupama Parameswaran/Insta
अनुपमा परमेश्वरन ने छोटी ही उम्र में सिनेमा इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बना ली है। उन्हें तेलुगू, मलयालम और तमिल फिल्मों के लिए जाना जाता है।
Source: Anupama Parameswaran/Insta
अनुपमा अपनी पहली रोमांटिक फिल्म 'प्रेमम' में नजर आई थीं। उनकी ये फिल्म हिट रही थी। इसे 2015 में रिलीज किया गया था।
Source: Anupama Parameswaran/Insta
फिल्मों के अलावा अनुपमा के लुक की भी काफी चर्चा रहती है। ऐसे में अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्हें स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं।
Source: Anupama Parameswaran/Insta
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में साउथ एक्ट्रेस को स्टाइलिश देखा जा सकता है। इसे शेयर करते हुए मोटिवेशनल पोस्ट लिखा है।
Source: Anupama Parameswaran/Insta
अनुपमा परमेश्वरन के इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Source: Anupama Parameswaran/Insta
बहरहाल, अगर अनुपमा के वर्कफ्रंट की बात की जाए वो आखिरी बार 'टिल्लू 2' में नजर आई थीं। इसमें उनका बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहा।
Source: Anupama Parameswaran/Insta
प्रेग्नेंट अमाला पॉल का हुआ बेबी शॉवर, शादी के 2 महीने बाद दी थी गुड न्यूज