Source: rupaliganguly/insta
Source: rupaliganguly/insta
अपने हिट शो ‘अनुपमा’ के कारण टीवी की पसंदीदा हीरोइन बन चुकी हैं रुपाली गांगुली। उनकी दमदार एक्टिंग को फैंस का प्यार खूब मिल रहा है।
Source: rupaliganguly/insta
रुपाली हमेशा से मां बनने का सपना देखती थी पर उनके लिए बेबी कंसीव करना आसान नहीं था। उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
Source: rupaliganguly/insta
रुपाली को थायरॉइड की काफी समस्या थी जिसके कारण उनका फर्टिलिटी काउंट कम हो जाता था। डॉक्टर की सलाह लेने के बाद वे कंसीव कर पाई और बेटे को जन्म दिया।
Source: rupaliganguly/insta
रील लाइफ ‘अनुपमा’ की तरह रियल लाइफ में भी रुपाली मां का फर्ज निभाने के लिए अपने किसी और चीज़ पर ध्यान नहीं देना चाहती थीं।
Source: rupaliganguly/insta
रुपाली ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे पूरे 6 साल लाइमलाइट से दूर रही थीं। करियर के पीक पर ब्रेक लेकर एक्ट्रेस ने लोगों को शॉक्ड कर दिया था।
Source: rupaliganguly/insta
जब रुपाली को ‘अनुपमा’ ऑफर हुआ तब वे पिता की मौत को लेकर सदमे में थी। ऐसे में उनके पति अश्विन ने उन्हें मोटिवेट किया और वे टीवी पर कमबैक कर पाई।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें