Source: urf7i/insta
Source: urf7i/insta
उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं।
Source: patrika/Facebook
ये बहुत कम लोग जानते हैं कि पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ से आउट हुए समर उर्फ पारस कलनावत के साथ उर्फी का लव कनेक्शन रह चुका है।
Source: navbharattimes/Facebook
उर्फी और पारस को साल 2017 में टीवी शो मेरी दुर्गा के सेट पर ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था।
Source: urf7i/insta
उर्फी और पारस पहले बहुत अच्छे दोस्त थे और फिर दोनों के बीच लव हो गया।
Source: paras_kalnawat/insta
शुरुआत में दोनों ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा फिर कुछ समय बाद पब्लिक कर दिया था।
Source: paras_kalnawat/insta
धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में खटास आने लगे और फिर दोनों ने ब्रेकअप कर अपने राश्ते अलग कर लिए।
Source: urf7i/insta
उर्फी ने बताया था कि पारस उनसे बहुत अलग हैं। पारस को लोगों से मिलना पसंद नहीं और ना ही वे नॉनवेज खाते हैं जबकि उर्फी को ये सब पसंद करती हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें