Jun 13, 2025

'कौन जानता था अंतिम यात्रा होगी', अनुपम खेर ने एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर जताया दुख

Rajshree Verma

अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश को लेकर दुख जाहिर किया।

इमोशनल हुए अनुपम खेर

इस दौरान दिग्गज अभिनेता इमोशनल होते हुए भी नजर आए। अनुपम खेर ने अपने वीडियो में कहा, "अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा सिर्फ एक समाचार नहीं है।

यह दुख का पहाड़

यह दुख का पहाड़ है, जो ना जाने कितने घरों पर टूट पड़ा है। वो विमान सिर्फ एक मशीन नहीं थी, वो एक चलती हुई उम्मीद थी, जिसमें बैठे थे हमारे अपने।"

एक्टर ने जाहिर किया दुख

इसके आगे उन्होंने कहा कि कोई भारत का था, कोई विदेश से था, कोई किसी की मां थी, कोई बेटे के पास लौट रहा था।

किसे पता था अंतिम यात्रा बन जाएगी

कोई नौकरी के सफर में था, कोई छुट्टी मना कर वापस घर जा रहा था, लेकिन किसी को भी क्या पता था कि ये यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बन जाएगी।

हम सब परिवारों के साथ

मन व्यथित है, ह्रदय मौन है, आंखें नम हैं। हम सब उन्हीं परिवारों के साथ हैं, जो आज अपने अपनों को खो बैठे हैं।

आत्मा को शांति दे

ईश्वर से प्रार्थना है जो इस हादसे में दिवंगत हुए उनकी आत्मा को शांति दे और जो इस समय पीड़ा में हैं, उन्हें धैर्य, साहस और सहारा दे।

पीड़ित परिवार को नमन

आज ना भाषा काम आ रही है, ना तर्क बस एक बात कहनी है। हम आपके साथ हैं, पूरी मानवता आपके साथ है और ये देश हर पीड़ित परिवार को नमन करता है। ओम शांति, नमन और श्रद्धांजलि।

18 साल की हुईं ‘लापता लेडीज’ की फूल, बर्थडे पर फैंस को दी गुड न्यूज