Apr 11, 2024

फूलों से सजा बेड और कैंडल... अंकिता लोखंडे ने पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

गुंजन शर्मा

अंकिता लोखंडे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पति विक्की जैन संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हैं।

Source: Ankita Lokhande/Insta

अब उन्होंने कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनकी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की हैं।

Source: Ankita Lokhande/Insta

ये एनिवर्सरी उनकी शादी की नहीं, उनके रिलेशनशिप की है। दोनों को एक दूसरे के साथ 6 साल पूरे हो चुके हैं।

Source: Ankita Lokhande/Insta

इस मौके पर कपल एक दूसरे के साथ रोमांटिक होता दिखा।

Source: Ankita Lokhande/Insta

दोनों ने फूलों से सजे रूम में केक और कैंडल के साथ अपने इस दिन को खास बनाया।

Source: Ankita Lokhande/Insta

अंकिता-विक्की के फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

Source: Ankita Lokhande/Insta

लोगों ने कपल को फेक बताया है, लोगों का कहना है कि आपका प्यार हमने 'बिग बॉस' में देख लिया था।

Source: Ankita Lokhande/Insta

भले ही जोड़ी ने 'बिग बॉस' के घर में खूब झगड़े किए हों, लेकिन शो के बाद वह साथ में मस्ती करते दिखते हैं।

Source: Ankita Lokhande/Insta

इस फिल्म में कॉकरोच को पिलाई गई थी रम, डायरेक्टर ने सालों बाद किया खुलासा