Apr 11, 2024
अंकिता लोखंडे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पति विक्की जैन संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हैं।
Source: Ankita Lokhande/Insta
अब उन्होंने कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनकी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की हैं।
Source: Ankita Lokhande/Insta
ये एनिवर्सरी उनकी शादी की नहीं, उनके रिलेशनशिप की है। दोनों को एक दूसरे के साथ 6 साल पूरे हो चुके हैं।
Source: Ankita Lokhande/Insta
इस मौके पर कपल एक दूसरे के साथ रोमांटिक होता दिखा।
Source: Ankita Lokhande/Insta
दोनों ने फूलों से सजे रूम में केक और कैंडल के साथ अपने इस दिन को खास बनाया।
Source: Ankita Lokhande/Insta
अंकिता-विक्की के फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
Source: Ankita Lokhande/Insta
लोगों ने कपल को फेक बताया है, लोगों का कहना है कि आपका प्यार हमने 'बिग बॉस' में देख लिया था।
Source: Ankita Lokhande/Insta
भले ही जोड़ी ने 'बिग बॉस' के घर में खूब झगड़े किए हों, लेकिन शो के बाद वह साथ में मस्ती करते दिखते हैं।
Source: Ankita Lokhande/Insta
इस फिल्म में कॉकरोच को पिलाई गई थी रम, डायरेक्टर ने सालों बाद किया खुलासा