अंकिता लोखंडे ने मेहंदी सेरेमनी में विक्की जैन संग मचाया धमाल, यहां देखें तस्वीरें
Source: lokhandeankita/insta
Source: lokhandeankita/insta
मेहंदी की रस्म
शादी से पहले अंकिता की मेहंदी की रस्म हुई जिसमें एक्ट्रेस ने अपने होने वाले पति विक्की जैन के साथ जमकर डांस किया।
Source: lokhandeankita/insta
विक्की के गोद में अंकिता
इस तस्वीर में अंकिता को विक्की जैन गोद में उठाए हुए हैं। वहीं अंकिता अपनी हंसी को नहीं रोक पा रही हैं।
Source: lokhandeankita/insta
अंकिता के हाथों में मेहंदी
अंकिता लोखंडे के हाथ में विक्की जैन के नाम की मेहंदी लग गई है। इस तस्वीर में अंकिता मेहंदी लगे हाथों में नजर आ रही हैं।
Source: lokhandeankita/insta
मस्ती और डांस
विक्की और अंकिता एक दूसरे के साथ खूब मस्ती और डांस करते नज़र आ रहे हैं और इन तस्वीरों को देखकर साफ लग रहा है कि ये कपल शादी के जश्न में पूरी तरह डूब चुका है।
Source: lokhandeankita/insta
वायरल हुई तस्वीरें
सोशल मीडिया पर विक्की और अंकिता की मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें छाईं हुई हैं। फैंस को इन दोनों की हर तस्वीरें खूब पसंद आ रही है।
Source: lokhandeankita/insta
प्री-वेडिंग शूट
हाल ही में अंकिता ने प्री-वेडिंग शूट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे विक्की के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखीं।
Source: lokhandeankita/insta
14 दिसंबर को शादी
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें