ट्रेडिशनल लुक में अंकिता लोखंडे ने अपने नए घर में की गौरी पूजा

Source: lokhandeankita/insta

Sep 06, 2022

Priya Sinha

Source: lokhandeankita/insta

फैशनेबल एंड स्टाइलिश

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशनेबल एंड स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी चर्चा में छाई रहती हैं।

Source: lokhandeankita/insta

मैरिड लाइफ कर रही हैं एंजॉय

फिलहाल अंकिता ने काम से ब्रेक लिया हुआ है और अपने पति विक्की जैन  के साथ मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं।

Source: lokhandeankita/insta

सोशल मीडिया लवर

अंकिता सोशल मीडिया लवर हैं और वे आए दिन अपने खास पलों की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।

Source: lokhandeankita/insta

नए घर में हुई गौरी पूजा

अंकिता के नए घर में गौरी पूजा हुई जिसकी तस्वीरें उन्होनें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गौरी पूजा के दौरान अंकिता ने ट्रेडिशनल लुक को कैरी किया हुआ है।

Source: lokhandeankita/insta

साड़ी में अंकिता

अंकिता ने स्लीवलेस ब्लाउज़ और स्टोन-जड़ित आभूषण के साथ एक बेबी पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी है जिसमें वे बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Source: lokhandeankita/insta

अंकिता-विक्की की ट्विनिंग

अंकिता के पति विक्की ने भी उनके साथ ट्विनिंग करते हुए नेहरू जैकेट के साथ बेबी पिंक कलर का कुर्ता कैरी किया हुआ है। गौरी पूजा के दौरान लव बर्ड्स का टशन देखते नहीं बन रहा है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

क्या देखा आपने मौनी रॉय का ये रॉयल लुक