Source: lokhandeankita/insta
Sep 06, 2022
Priya Sinha
Source: lokhandeankita/insta
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशनेबल एंड स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी चर्चा में छाई रहती हैं।
Source: lokhandeankita/insta
फिलहाल अंकिता ने काम से ब्रेक लिया हुआ है और अपने पति विक्की जैन के साथ मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं।
Source: lokhandeankita/insta
अंकिता सोशल मीडिया लवर हैं और वे आए दिन अपने खास पलों की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।
Source: lokhandeankita/insta
अंकिता के नए घर में गौरी पूजा हुई जिसकी तस्वीरें उन्होनें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गौरी पूजा के दौरान अंकिता ने ट्रेडिशनल लुक को कैरी किया हुआ है।
Source: lokhandeankita/insta
अंकिता ने स्लीवलेस ब्लाउज़ और स्टोन-जड़ित आभूषण के साथ एक बेबी पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी है जिसमें वे बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं।
Source: lokhandeankita/insta
अंकिता के पति विक्की ने भी उनके साथ ट्विनिंग करते हुए नेहरू जैकेट के साथ बेबी पिंक कलर का कुर्ता कैरी किया हुआ है। गौरी पूजा के दौरान लव बर्ड्स का टशन देखते नहीं बन रहा है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें