Mar 02, 2025

'भगवान के आगे हाथ जोड़ता हूं', मां की ख्वाहिश को लेकर क्या बोले विक्की जैन?

Rajshree Verma

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन फिलहाल 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में दिखाई दे रहे हैं।

Source: @lokhandeankita/insta

हाल ही में शो के अंदर विक्की जैन की मां आई थीं और उन्होंने एक्ट्रेस के सामने पोते की इच्छा जाहिर की थी।

Source: @lokhandeankita/insta

अब टाइम्स नाउ के साथ बात करते हुए विक्की जैन ने अपनी मां की इस ख्वाहिश पर रिएक्ट किया है।

Source: @lokhandeankita/insta

विक्की ने कहा, "हां, मम्मी शो में आई थीं। मैं रोज भगवान के आगे हाथ जोड़ता हूं कि जल्दी से एक हमारी झोली में डाल दे।'

Source: @lokhandeankita/insta

इसके साथ ही उन्होंने लाफ्टर शेफ्स को पसंद करने वाले दर्शकों को भी धन्यवाद दिया है।

Source: @lokhandeankita/insta

एक्ट्रेस के हसबैंड ने कहा कि मैं दर्शकों को हमारे शो को पसंद करने और हमें इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

Source: @lokhandeankita/insta

अपनी और अंकिता की नोकझोंक पर विक्की ने कहा कि अगर वो तीखापन उनके रिश्ते से गायब हो जाएगा, तो उनके रिश्ते की कोई कीमत नहीं रह जाएगी।

Source: @lokhandeankita/insta

कौन हैं ‘आश्रम 3’ की पम्मी? खूबसूरती के मामले में कई बी-टाउन एक्ट्रेस को देती हैं मात