दुल्हन बनीं अंकिता लोखंडे, यहां देखें शादी की तस्वीरें

Source: lokhandeankita/insta

Source: lokhandeankita/insta

अंकिता-विक्की की शादी

टीवी एक्ट्रेस अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की से शादी कर ली है। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में मराठी रीति-रिवाज से शादी हुई है।

Source: lokhandeankita/insta

शाही अंदाज

अंकिता और विक्की की शादी बिल्कुल शाही अंदाज में हुई। मंडप पर सैकड़ों दीपकों के साथ आरती हुई। शंखों की ध्वनि और मंत्रोचार के बीच दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।

Source: lokhandeankita/insta

इमोशनल मोमेंट

दूल्हा बनकर जब विक्की मंडप पर पहुंचे तो उन्हें देखकर अंकिता काफी इमोशनल हो गईं। वो विक्की के गले से लिपट गईं।

Source: lokhandeankita/insta

अंकिता का ब्राइडल लुक

अंकिता लोखंडे ने लाल या गुलाबी रंग नहीं बल्कि गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। उनका ये खूबसूरत ब्राइडल लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Source: lokhandeankita/insta

रॉयल टच

अंकिता ने अपने लुक को रॉयल टच देने के लिए हैरिटेज ज्वेलरी को चुना, जिसमें जड़ाऊ नेकलेस, माथापट्टी, नथ और हैवी ईयरिंग्स शामिल हैं।

Source: lokhandeankita/insta

ब्राइडल दुपट्टा

अंकिता अपनी शादी में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। उनका ब्राइडल दुपट्टा भी काफी चर्चा में है, जो बेहद लंबा था और उन्होंने एंट्री के टाइम बहुत ही खूबसूरती से कैरी किया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें