May 08, 2024

'मैं रिलेशनशिप में हूं...', प्रियंका चाहर चौधरी संग रिश्ते पर अंकित गुप्ता ने लगाई मुहर?

राहुल यादव

एक्टर अंकित गुप्ता और एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी टीवी के मोस्ट रूमर्ड कपल हैं। दोनों ही अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

Source: Photos- Priyanka chahar chaudhary/Insta

रूमर्ड कपल काफी समय से साथ है लेकिन, प्रियंका और अंकित ने अपने रिश्ते को दोस्ती का ही नाम दिया है। दोनों को अक्सर पार्टीज और इवेंट्स में साथ देखा जाता रहा है।

Source: Photos- Priyanka chahar chaudhary/Insta

प्रियंका और अंकित की केमिस्ट्री भी सभी को काफी पसंद आती है। अक्सर ही कयास लगाए जाते रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। भले ही उन्होंने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है।

Source: Photos- Priyanka chahar chaudhary/Insta

रिलेशनशिप की चर्चा के बीच अंकित ने प्रियंका संग अपने रिश्ते पर बात-बात में मुहर लगा दी है। दरअसल, एक्टर का शो 'माटी से बंधी डोर' आने वाला है।

Source: Photos- Priyanka chahar chaudhary/Insta

इस टीवी सीरियल में उनके साथ एक्ट्रेस रुतुजा बागवे ने लीड रोल प्ले किया है। उनके साथ नाम जुड़ने पर उन्होंने टेली मसाला से बात की और प्रियंका संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है।

Source: Photos- Priyanka chahar chaudhary/Insta

अंकित ने कहा कि उनके अफेयर की खबर अजीब है क्योंकि रुतुजा का उनके पास नंबर भी नहीं है। उनका कहना है वो को-एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में कैसे हो सकते हैं जबकि किसी और को डेट कर रहे हैं।

Source: Photos- Priyanka chahar chaudhary/Insta

अंकित इतना कहने के बाद इंटरव्यू में चुप हो गए। इसके बाद कहा जा रहा है कि उन्होंने गलती से प्रियंका संग रिश्ते पर मुहर लगा दी है। हालांकि, एक्टर ने इस दौरान प्रियंका का नाम नहीं लिया।

Source: Photos- Priyanka chahar chaudhary/Insta

प्रियंका और अंकित की मुलाकात 'उडारियां' के सेट पर हुई थी। फिर दोनों 'बिग बॉस 16' में नजर आए थे। इनके रिलेशन के चर्चे 'उड़ारियां' के सेट से ही शुरू हो गए थे।

Source: Photos- Priyanka chahar chaudhary/Insta

इन 7 एक्ट्रेसेस की किस्मत संवार चुके हैं सलमान खान