May 31, 2025

हेवी वर्क आउट से 62 साल की उम्र में खुद को फिट रखती हैं 80 के दशक की ये हीरोइन

गुंजन शर्मा

80 के दशक की हीरोइन अनिता राज आज भी बेहद फिट हैं।

वो 62 साल की हो चुकी हैं और अपनी फिटनेस से यंग लोगों को भी मात देती हैं।

अनिता इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने वर्कआउट वीडियो शेयर करती हैं।

वो वेट लिफ्टिंग से लेकर योग सब कुछ करती हैं।

अनिता के वर्कआउट वीडियो से फैंस का काफी हिम्मत मिलती है।

अनिता की इंस्टाग्राम प्रोफाइल में ज्यादातर पोस्ट उनके वर्कआउट के होते हैं।

वो अपने ग्रुप के साथ ट्रेकिंग पर भी जाती हैं।

अनिता राज फिल्मों के बाद अब टीवी सीरियल में काम कर रही हैं।

डॉक्टर्स ने युविका चौधरी से कह दिया था कभी नहीं बन सकतीं मां