छोटे पर्दे की ‘फैशन क्वीन’ अनीता हसनंदानी

Image - Instagram

अगर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस का नाम लिया जाए तो उसमें अनीता हसनंदानी का नाम जरूर से आता है।

Image - Instagram

नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी को छोटे पर्दे की ‘फैशन क्वीन’ कहकर पुकारा जाता है।

Image - Instagram

अनिता का हर स्टाइल काफी यूनिक होता है जिसको देखकर यंग गर्ल्स काफी इंस्पायर होती हैं।

Image - Instagram

इंडियन हो या फिर वेस्टर्न, अनिता अपने हर आउटफिट को बेहद ही स्टाइलिश तरीके से करती हैं कैरी।

Image - Instagram

इन दिनों हर यंगस्टर्स अनिता हसनंदानी की तरह दिखना चाहती हैं और उन्हें कॉपी भी करती हैं।

Image - Instagram

अनिता का कूल लुक और फनी अंदाज़ उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देता है।

Video - Instagram

प्रेग्नेंसी के दौरान भी अनिता का आउटफिट स्टाइल खूब वायरल हुआ था और फैन्स को पसंद भी आया था।

Image - Instagram

खूबसूरत अनिता ने अपनी एक्टिंग व फैशन स्टाइल से छोटे पर्दे पर अपनी एक खास पहचान बना ली है।

Image - Instagram

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Instagram