Jun 08, 2024

तृप्ति डिमरी ने खरीदा 14 करोड़ का घर, बनीं रणबीर कपूर की पड़ोसी

राहुल यादव

श्रीदेवी की फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू

श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली तृप्ति डिमरी आज नेशनल क्रश बन चुकी हैं। उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है।

Source: Tripti Dimri/Insta

इंटीमेट सीन देकर पाई पॉपुलैरिटी

रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' में इंटीमेट सीन करने के बाद तृप्ति डिमरी की किस्मत ही बदल गई। अब खबर सामने आ रही है कि उन्होंने बांद्रा में नया घर खरीदा है।

Source: Tripti Dimri/Insta

मुंबई में खरीदा घर

IndexTap.com के मुताबिक, कहा जा रहा है कि तृप्ति डिमरी ने मुंबई के कार्टर रोड पर एक ग्राउंड प्लस टू फ्लोर बंदला खरीदा है। ये घर 2226 स्क्वायर फीट में है।

Source: Tripti Dimri/Insta

14 करोड़ है तृप्ति डिमरी के घर की कीमत

वहीं, तृप्ति के नए घर की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपए है। इसके लिए 70 लाख की स्टांप ड्यूटी भी चुकाई है।

Source: Tripti Dimri/Insta

3 जून को कराया था रजिस्ट्रेशन

खबरों की मानें तो तृप्ति डिमरी ने 3 जून को इसका रजिस्ट्रेशन करवाया था। दिलचस्प बात ये है कि इस घर को खरीदने के बाद वो रणबीर कपूर की पड़ोसी बन गई हैं।

Source: Tripti Dimri/Insta

इन सेलेब्स की बनीं पड़ोसी

तृप्ति ने जहां घर खरीदा है वहां शाहरुख खान, सलमान खान और रेखा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स के घर मौजूद हैं। वहीं, रणबीर कपूर और आलिया का बंगला भी इसी इलाके में है।

Source: Tripti Dimri/Insta

'धड़क 2' में आएंगी नजर

अगर तृप्ति डिमरी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो 'धड़क 2' में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी दिखाई देंगे। इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले की जाएगी।

Source: Tripti Dimri/Insta

विक्की कौशल संग शेयर करेंगी स्क्रीन

इसके अलावा भी तृप्ति डिमरी विक्की कौशल के साथ अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाली हैं। उनकी पाइपलाइन में ऐसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।

Source: Tripti Dimri/Insta

पार्टी में ट्राई कर सकती हैं सारा अली खान का ये लुक