तृप्ति डिमरी ने खरीदा 14 करोड़ का घर, बनीं रणबीर कपूर की पड़ोसी

श्रीदेवी की फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू

श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली तृप्ति डिमरी आज नेशनल क्रश बन चुकी हैं। उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है।

इंटीमेट सीन देकर पाई पॉपुलैरिटी

रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' में इंटीमेट सीन करने के बाद तृप्ति डिमरी की किस्मत ही बदल गई। अब खबर सामने आ रही है कि उन्होंने बांद्रा में नया घर खरीदा है।

मुंबई में खरीदा घर

IndexTap.com के मुताबिक, कहा जा रहा है कि तृप्ति डिमरी ने मुंबई के कार्टर रोड पर एक ग्राउंड प्लस टू फ्लोर बंदला खरीदा है। ये घर 2226 स्क्वायर फीट में है।

14 करोड़ है तृप्ति डिमरी के घर की कीमत

वहीं, तृप्ति के नए घर की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपए है। इसके लिए 70 लाख की स्टांप ड्यूटी भी चुकाई है।

3 जून को कराया था रजिस्ट्रेशन

खबरों की मानें तो तृप्ति डिमरी ने 3 जून को इसका रजिस्ट्रेशन करवाया था। दिलचस्प बात ये है कि इस घर को खरीदने के बाद वो रणबीर कपूर की पड़ोसी बन गई हैं।

इन सेलेब्स की बनीं पड़ोसी

तृप्ति ने जहां घर खरीदा है वहां शाहरुख खान, सलमान खान और रेखा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स के घर मौजूद हैं। वहीं, रणबीर कपूर और आलिया का बंगला भी इसी इलाके में है।

'धड़क 2' में आएंगी नजर

अगर तृप्ति डिमरी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो 'धड़क 2' में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी दिखाई देंगे। इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले की जाएगी।

विक्की कौशल संग शेयर करेंगी स्क्रीन

इसके अलावा भी तृप्ति डिमरी विक्की कौशल के साथ अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाली हैं। उनकी पाइपलाइन में ऐसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।