May 19, 2024

अनिल कपूर के 40 साल बेमिसाल, शादी से पहले सुनीता संग 11 साल रहे थे रिलेशनशिप में

राहुल यादव

अनिल कपूर और सुनीता कपूर की शादी को 40 साल का वक्त हो गया है। इस खास दिन को वो परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Source: Anil Kapoor/Insta

शादी की सालगिरह के मौके पर अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर पत्नी के लिए पोस्ट शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने सुनीता पर खूब प्यार लुटाया है।

Source: Anil Kapoor/Insta

अनिल कपूर ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही पत्नी के साथ जर्नी को दिखाया है। इतना ही नहीं, एक्टर ने बच्चों की तस्वीर भी शेयर की है।

Source: Anil Kapoor/Insta

67 साल के एक्टर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'आज 40 साल के हो गए हैं। मैंने अपने प्यार, दोस्त और सपोर्ट सिस्टम से शादी की है। हमारा सफर 11 साल पहले शुरू हुआ था। तभी से हर पल किसी कहानी से कम नहीं रहा।'

Source: Anil Kapoor/Insta

अनिल कपूर ने आगे पोस्ट में बताया कि शुरुआती दिनों से लेकर खूबसूरत परिवार को पालने तक उन्होंने अनगिनत यादें बनाई हैं, जो उनके दिल को खुशी और गर्व से भर देती है।

Source: Anil Kapoor/Insta

एक्टर बताते हैं कि उनकी शादी में रोमांच, चुनौतियों और जीत का एक ताना-बाना रहा है, जो सभी अटूट प्यार और आपसी सम्मान के धागों से बुनी गई है। अनिल लिखते हैं कि वो उनके हर मुश्किल समय में साथ खड़ी रही हैं।

Source: Anil Kapoor/Insta

अनिल कपूर पोस्ट में आगे बताते हैं कि सुनीता हमेशा से ही उनकी ताकत बनकर रही हैं। उन्होंने उन्हें बेहतर इंसान बनने में मदद की है। इसके लिए एक्टर ने उनका शुक्रिया भी अदा किया है।

Source: Anil Kapoor/Insta

अनिल कपूर ने अंत में सुनीता के लिए लिखा कि वो उनसे शब्दों से ज्यादा प्यार करते हैं। इसके साथ ही शादी की सालगिरह विश भी की है। इसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया।

Source: Anil Kapoor/Insta

Cannes 2024: कियारा आडवाणी ने पहना पिंक-ब्लैक फिश टेल गाउन, मरमेड लुक में बिखेरा जलवा