Jan 23, 2024

इस एक्ट्रेस की बॉयफ्रेंड संग लीक हुई प्राइवेट तस्वीरें, अब बोलीं- मैं इन सब...

Sneha Patsariya

अनन्या पांडे अकसर ही चर्चा किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं।

Source: @ananyapanday/instagram

अनन्या अपनी फिल्मों के अलावा के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं।

Source: @ananyapanday/instagram

एक्ट्रेस को लेकर खबरें है कि वह आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं।

Source: @ananyapanday/instagram

हालांकि कभी दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।

Source: @ananyapanday/instagram

बीते दिनों अनन्या और आदित्य की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

Source: instagram

अब एक्ट्रेस ने अपनी लीक तस्वीरों पर रिएक्ट किया है।

Source: instagram

एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि वह फोटो सोशल मीडिया के लिए नही थीं।

Source: instagram

एक एक्टर होने के नाते इन सब से डील करना पड़ता है। मैं तस्वीर लीक होने पर दुखी नहीं हो सकती।

Source: instagram

बता दें कि आनन्या को आखिरी बार 'खो गए हम कहां' में देखा गया था।

Source: @ananyapanday/instagram

सिर्फ 8 साल चली थी रिद्धि डोगरा की शादी