May 16, 2025

'माच‍िस की त‍िल्‍ली कहते', अनन्या पांडे ने करवाई हिप सर्जरी? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Rajshree Verma

नकली ब्‍यूटी स्‍टैंडर्ड पर की बात

अनन्या पांडे ने हाल ही में लिली सिंह को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने मह‍िलाओं के स्‍थाप‍ित क‍िए गए अनर‍ियल‍िस्‍ट‍िक यानी नकली ब्‍यूटी स्‍टैंडर्ड पर बात की है।

वायरल हुआ इंटरव्यू का वीडियो

एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर इस इंटरव्यू का एक वीडियो है, जिसमें अनन्या बता रही हैं कि कैसे कई बार उनकी बॉडी शेमिंग की।

मेरा मजाक उड़ाते थे

एक्ट्रेस ने कहा, "आप कभी जीत नहीं सकते, जब मैंने काम शुरू किया तब मैं 18-19 साल की थी और बहुत पतली थी और लोग इसे लेकर मजाक उड़ाते थे।"

माचिस की तीली जैसी दिखती हो

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "वे कहते थे कि इसकी तो मुर्गी जैसी टांगे हैं, तुम माचिस की तीली जैसी दिखती हो। तुम्हारे तो ब्रेस्ट नहीं है, बट नहीं है।"

नेचुरली मेरा शरीर भर रहा है

अब मैं बड़ी हो रही हूं और नेचुरली मेरा शरीर भर रहा है। अब लोग कहते हैं कि ऐसा नहीं हो सकता। इसमें अपने बट में कुछ करवाया है, इसने कुछ तो किया है।

आप कभी नहीं जीत सकते

अनन्या ने कहा कि आप कभी नहीं जीत सकते, ये लगातार होता है। आप कुछ भी कर लें। लोगों के पास हमेशा कुछ न कुछ कहने को होगा।

आदमी के साथ ऐसा नहीं कर सकते

उनके पास आलोचना करने को होता है, खासकर महिलाओं की। मुझे नहीं लगता कि वो किसी आदमी के साथ ऐसा कर सकते हैं।

रोहित शेट्टी की फिल्म के लिए 22-22 घंटे शूट करते थे रणवीर सिंह