Feb 26, 2024
भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी शादी बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से होने वाली है।
Source: @radhikamerchantfc/instagram
शादी से पहले अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन होने वाला है जो 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में आयोजित किया जाएगा। इस फंक्शन में इंटरनेशनल स्टार्स भी शिरकत करेंगे।
Source: @radhikamerchantfc/instagram
वहीं अब अनंत-राधिका के तीन दिन तक चलने वाले प्री-वेडिंग फंक्शन की कुछ डीटेल्स भी सामने आई हैं। ये इवेंट थीम पर आधारित होने वाले हैं।
Source: @radhikamerchantfc/instagram
पहले दिन, 1 मार्च की थीम 'एन इवनिंग इन एवरलैंड' है और ड्रेस कोड 'एलिगेंट कॉकटेल' है। इस दिन म्यूजिक, डांस, विजुअल आर्टिस्ट्री और स्पेशल सरप्राइज से मेहमानों को एंटरटेन किया जाएगा।
Source: @radhikamerchantfc/instagram
दूसरे दिन, 2 मार्च की थीम 'अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड' है। इस दिन का ड्रेस कोड 'जंगल फीवर' होगा। यह फंक्शन अंबानी के एनिमल रेस्क्यू सेंटर के पास आयोजित किया जा सकता है। इस दिन मेहमानों को आरामदायक कपड़े और जूते पहनाए जाएंगे क्योंकि यह एक तरह की सफारी होगी।
Source: @radhikamerchantfc/instagram
तीसरे दिन 3 मार्च को 'टस्कर ट्रेल्स' और 'हस्ताक्षर' थीम पर दो कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पहला कार्यक्रम एक आउटडोर इवेंट होगा जहां मेहमान जामनगर की नेचुरल ब्यूटी का आनंद लेंगे। इस दिन का ड्रेस कोड 'कैजुअल चिक' है।
Source: @radhikamerchantfc/instagram
इसके बाद आखिरी कार्यक्रम 'हस्ताक्षर' शाम 6 बजे राधा कृष्णा मंदिर में आयोजित किया जाएगा। मेहमानों को 'हेरिटेज इंडियन वियर' पहनाया जाएगा। सभी मेहमानों को पर्सनल लॉन्ड्री सेवाएं, साड़ी ड्रेपर और अन्य कस्टम सहायता प्रदान की जाएगी।
Source: @radhikamerchantfc/instagram
बता दें, इस प्री-वेडिंग फंक्शन में विदेशी पॉप स्टार रिहाना, दिलजीत दोसांझ, संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल और दिग्गज जादूगर डेविड ब्लेन जैसे स्टार्स परफॉर्म करेंगे। इस फंक्शन में बॉलीवुड स्टार्स, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, डिज्नी के CEO समेत और कई इंटरनेशनल मेहमान शामिल हो सकते हैं।
Source: @radhikamerchantfc/instagram
जब विक्की कौशल ने खा ली थी नुकीली कील, जानिए फिर क्या हुआ