Feb 29, 2024
मशहूर सिंगर रिहाना, अनंत-राधिका के प्री वेडिंग के लिए भारत पहुंच गई हैं।
Source: @badgalriri/instagram
रिहाना की टीम ने जैसे ही जामनगर में एंट्री की उन्हें लेकर जमकर चर्चा होने लगी है।
Source: @badgalriri/instagram
रिहाना एक सिंगर के साथ-साथ सॉन्गराइटर, एक्ट्रेस और सफल बिजनेसवुमेन भी है।
Source: @badgalriri/instagram
रिरी नाम से मशहूर रिहाना अपने अब तक के करियर में 20 करोड़ से अधिक म्युजिक रिकॉर्ड्स बेच चुकी हैं।
Source: @badgalriri/instagram
रिहाना ने अपने नाम कई अवार्ड्स भी किए, इनमें 9 ग्रैमी भी शामिल हैं।
Source: @badgalriri/instagram
रिहाना दुनिया की दूसरी सबसे अमीर महिला एंटरटेनर हैं।
Source: @badgalriri/instagram
रिहाना की नेटवर्थ की नेटवर्थ लगभग 11,000 करोड़ है।
Source: @badgalriri/instagram
इंस्टाग्राम पर रिहाना के 152 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह एक पोस्ट के लिए 7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
Source: @badgalriri/instagram
भंसाली की इन हीरोइन्स ने परदे पर किया खुद को प्रूफ, चमका करियर