Anant Ambani-Radhika Merchant Engagement: मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में हुई सगाई, यहां देखें पहली तस्वीर

Jan 19, 2023

Priya Sinha

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की सगाई हो गई है।

Source: manav.manglani/insta

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ही सगाई जिसे गुजराती में गोल धाणा कहते हैं की सारी रस्में निभाई गईं।

Source: radhikamerchantfc/insta

सगाई के दौरान अनंत और राधिका एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

Source: radhikamerchantfc/insta

एक दिन पहले कपल ने मेहंदी सेरेमनी सेलिब्रेट की थी जिसमें राधिका मर्चेंट जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दी थी।

Source: radhikamerchantfc/insta

अपने मेहंदी सेरेमनी में राधिका ने पिंक कलर का लहंगा पहना था जिसमें वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी।

Source: radhikamerchantfc/insta

बता दें अनंत-राधिका का रोका पिछले साल 29 दिसंबर को श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था।

Source: radhikamerchantfc/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ इन 7 एक्ट्रेसेस की जोड़ी है हिट