Feb 29, 2024

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी, नीतू कपूर-रणबीर समेत पहुंचे ये सेलेब्स

राहुल यादव

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1-3 मार्च तक होगी। फंक्शन को अंबानी फैमिली के होमटाउन जामनगर में आयोजित किया गया है।

Source: Anant Ambani/Insta Fan Page

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत अन्न सेवा से की गई। इसमें 51 हजार लोगों को खाना खिलाया जाएगा और कई दिनों तक चलने वाला है।

Source: Anant Ambani/Insta Fan Page

अनंत और राधिका के फंक्शन में कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। इसमें बॉलीवुड सितारों के भी नाम शामिल हैं। ऐसे में अब इस फंक्शन को अटेंड करने के लिए नीतू-रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स पहुंच चुके हैं।

Source: Anant Ambani/Insta Fan Page

नीतू कपूर

अंबानी फैमिली के फंक्शन को अटेंड करने के लिए नीतू कपूर जामनगर पहुंच चुकी हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

Source: jansatta

इस दौरान एक्ट्रेस बेहद ही फिट दिखाई दी हैं। नीतू कपूर ने ब्लैक जीन्स और डेनिम जैकेट पहनी थी। उन्होंने खुले बालों और ब्लैक चश्मे के साथ लुक को कंप्लीट किया था।

Source: jansatta

अर्जुन कपूर

नीतू कपूर के अलावा अर्जुन कपूर को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो बड़े बाल और दाढ़ी में नजर आए हैं। एक्टर को टी-शर्ट और जीन्स में कैजुअल देखा गया है।

Source: jansatta

रणबीर कपूर

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी को अटेंड करने के लिए रणबीर कपूर भी पहुंच चुके हैं। उन्हें इस दौरान डैशिंग देखा गया है।

Source: jansatta

'एनिमल' एक्टर को कैजुअल आउटफिट में देखा गया। वो जैकेट, ट्राउजर और स्नीकर्स में नजर आए। रणबीर बेहद कूल लगे।

Source: jansatta

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंचीं रिहाना के पास है अरबों की संपत्ति