Jun 16, 2024

शादी से पहले एमी जैक्सन ने प्राइवेट जेट पर की बैचलरेट पार्टी, हॉलीवुड एक्टर है होने वाले पति

Archana Keshri

बॉलीवुड फिल्म 'एक दीवाना था' से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस एमी जैक्सन जल्द ही शादी करने जा रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी सगाई की गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की थी। हालांकि उन्होंने शादी की डेट अब तक रिवील नहीं की है।

Source: iamamyjackson/instagram

वहीं अब उन्होंने अपनी शानदार बैचलर पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर की है। एमी जैक्सन ने हाल ही में दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी की है। उन्होंने फ्रांस में एक प्राइवेट जेट पर बैचलरेट पार्टी एंजॉय की।

Source: iamamyjackson/instagram

आप पार्टी की इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस दोस्तों संग खुलकर एन्जॉय कर रही हैं। इस दौरान वह ऑल व्हाइट बॉस लेडी लुक में नजर आ रही हैं।

Source: iamamyjackson/instagram

इस पार्टी के दौरान उन्होंने प्राइवेट जेट में कई लजीज डिशेज का भी मजा लिया। उनकी इस बैचलर पार्टी की तस्वीरों पर उनके मंगेतर ने भी रिएक्ट किया है।

Source: iamamyjackson/instagram

बता दें, एक्ट्रेस जल्द ही मंगेतर एड वेस्टविक संग शादी करने वाली हैं। पोस्ट के कमेंट में एड वेस्टविक ने लिखा है, "सबसे शानदार ट्रिप, सबसे शानदार महिला। तुम्हें बहुत ज्यादा प्यार करता हूं।"

Source: iamamyjackson/instagram

बता दें, एमी लंबे समय से बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक संग लिवइन में रह रही हैं। जनवरी 2024 में उन्होंने एड वेस्टविक संग अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी और अपने रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें भी फैंस संग शेयर की थी।

Source: iamamyjackson/instagram

इससे पहले एमी बिजनेसमैन जॉर्ज पायनिट्टू के साथ रिलेशनशिप में थीं। साल 2019 में वह एक्स-बॉयफ्रेंड जॉर्ज पायनिट्टू के बेटे की मां बनीं। एक्ट्रेस का 5 साल का बेटा है। लेकिन शादी से पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Source: iamamyjackson/instagram

जॉर्ज से ब्रेकअप के बाद एमी की जिंदगी में एड वेस्टिवक की एंट्री हुई। बता दें, एक हॉलीवुड एक्टर हैं। वह 'रोमियो एंड जूलियट', 'लास्ट फ्लाइट', 'डीप फियर' और 'डार्कगेम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

Source: iamamyjackson/instagram

वहीं, एमी भी हॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं। ब्रिटिश मॉडल से एक्ट्रेस बनीं एमी ज्यादातर तमिल फिल्मों में नजर आती हैं। हालांकि, उन्होंने हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

Source: iamamyjackson/instagram

एमी जैक्सन ने 'सिंह इज ब्लिंग', 'फ्रीकी अली' और 'क्रैक' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। उनकी साउथ इंडियन फिल्मों की लिस्ट में 'मद्रासपट्टिनम', 'येवाडु', 'आई', 'थेरी', 'द विलेन', '2.0' और 'मिशन: चैप्टर 1' शामिल हैं।

Source: iamamyjackson/instagram

‘सुपर डीलक्स’ के लिए सामंथा नहीं थीं मेकर्स की पहली पसंद