Jun 07, 2025

क्रू मेंबर शोभना से कही पेड़ के पीछे कपड़े बदलने की बात, सुनकर भड़क गए थे अमिताभ बच्चन

Rajshree Verma

कल्कि 2898 AD में शोभना ने किया काम

मलयालम एक्ट्रेस शोभना ने नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी।

एक्ट्रेस ने बताया बिग बी संग काम करने का अनुभव

अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लाइव सेशन के दौरान बिग बी के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया।

शोभना ने शेयर किया किस्सा

शोभना ने बताया कि जब उन्हें पेड़ के पीछे कपड़े बदलने के लिए कहा गया था, तो इस पर अमिताभ बच्चन ने कैसे रिएक्शन दिया था।

एक्ट्रेस ने की सुपरस्टार की तारीफ

शोभना ने कहा, "तब से लेकर अब तक अमिताभ बच्चन वैसे ही हैं। मैं उनके बारे में एक किस्सा बताती हूं।"

अहमदाबाद में किया था शूट

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैंने कई साल पहले अहमदाबाद में उनके साथ एक गाने की शूटिंग की थी। गाने के लिए मैंने अपने शरीर पर चारों तरफ ढेर सारे कपड़े लपेटे हुए थे।

पूरा अहमदाबाद थम गया

बच्चन सर का कारवां था और पूरा अहमदाबाद थम गया, क्योंकि सभी अमिताभ बच्चन को देखने के लिए उमड़ पड़े थे।

क्रू मेंबर ने कही ये बात

जब मैंने पूछा कि मेरा कारवां कहां है, क्योंकि मुझे बहुत सारे कॉस्ट्यूम बदलने थे। सेट पर किसी ने बेतरतीब ढंग से कहा कि वह केरल से है, वहां के लोग एडजस्ट करने वाले हैं, वह भी एक पेड़ के पीछे बदल सकती है।

चिल्लाए दिए थे अमिताभ बच्चन

एक्ट्रेस आगे कहा, "बच्चन सर ने वॉकी-टॉकी पर यह सुना और वे तुरंत बाहर आए और चिल्लाए, 'किसने कहा?'

विनम्र इंसान हैं बिग बी

फिर उन्होंने मुझे अपने कारवां में इन्वाइट किया और वे बाहर निकल गए। शोभना ने यह भी बताया कि अमिताभ बच्चन बहुत अच्छे और विनम्र इंसान हैं।

न्यू बैंग हेयरकट और 3डी मिनी स्कल्प्टेड ड्रेस में छाईं जान्हवी कपूर