Apr 11, 2024

बिजनेसवुमन बनीं बिग बी की नातिन, करोड़ों में कर रहीं कमाई

Sneha Patsariya

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का फिल्मों में कोई इंटरेस्ट नहीं है।

Source: @navyananda/instagram

वह अपने पिता की तरह बिजनेस करना चाहती हैं।

Source: @navyananda/instagram

नव्या का हाल ही में एक पॉडकास्ट शुरू हुआ है। जिसमें उनकी मां श्वेता बच्चन और जया बच्चन नजर आई थीं।

Source: @navyananda/instagram

अब नव्या अपने बिजनेस पर ध्यान दे रही हैं।

Source: @navyananda/instagram

हाल ही में वह अपने पापा के साथ फील्ड पर गई थीं।

Source: Navya Naveli Nanda Business,

नव्या ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपने पापा को मेहनत करते हुए देखा है, इसलिए वह बिजनेसवुमन ही बनना चाहती हैं।

Source: @navyananda/instagram

बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अपनी खुद की कंपनी शुरू करने का फैसला किया।

Source: @navyananda/instagram

वहीं नव्या की कुल संपत्ति इस समय करीब 15 करोड़ रुपए से अधिक है।

Source: @navyananda/instagram

‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा लाल सूट में लगीं बेहद खूबसूरत