Apr 23, 2024

यहां तक फैला है अमिताभ बच्चन का साम्राज्य, इन देशों में भी है प्रॉपर्टी

Vivek Yadav

अलीबाग में नई प्रॉपर्टी

बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन इन दिनों दो चीजों लेकर चर्चा में हैं। एक अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अपने लुक को लेकर और दूसरा यह की उन्होंने एक बार फिर से नई प्रॉपर्टी खरीदी है।

Source: @Amitabh Bachchan/FB

इतनी है कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अलीबाग में 10 हजार वर्ग फुट की एक जमीन खरीदी है जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं अमिताभ बच्चन के पास और कितनी प्रॉपर्टी है।

अयोध्या में भी है जमीन

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में राम नगरी अयोध्या में 14.50 करोड़ रुपये की एक जमीन (10 हजार वर्ग फुट) खरीदी थी।

विदेशों में भी है घर

अभिनेता के पास विदेशों में भी प्रॉपर्टी है। अमिताभ बच्चन का पेरिस में एक अपार्टमेंट है जिसे उनकी पत्नी जया बच्चन ने उन्हें गिफ्ट किया था।

दुबई में यहां है घर

इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास दुबई के सैंक्चुअरी फॉल्स में भी करोड़ों की कीमत वाला एक बड़ा सा घर है।

मुंबई में कई घर

मुंबई में अभिनेता के पास जलसा, जनक, वत्स और प्रतीक्षा बंगला है। इसमें से एक बंगला प्रतीक्षा को उन्होंने बेटी को गिफ्ट कर दिया है।

मुंबई में है कई और प्रॉपर्टी

इसके अलावा मुंबई में ही अमिताभ बच्चन की कई और प्रॉपर्टी है जिनकी कीमत करोड़ों में है।

देश के इन बड़े शहरों में भी है प्रॉपर्टी

अमिताभ बच्चन के पास दिल्ली, गुरुग्राम, भोपाल, प्रयागराज और गुजरात के साथ ही कई और बड़े शहरों में करोड़ों की प्रॉपर्टी है।

मनोज बाजपेयी को 5 साल से ढूंढ रहे थे ये फेमस डायरेक्टर, चमका दी थी किस्मत