तलाक की खबरों के बीच जानें सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा से जुड़ी दिलचस्प बातें 

Source: asopacharu/insta

Nov 09, 2022

Priya Sinha

Source: asopacharu/insta

मशहूर एक्ट्रेस

चारु असोपा टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं और वे कई शोज में काम कर चुकी हैं।

Source: asopacharu/insta

टॉप टीवी शोज

चारु को मेरे आंगन में, ये रिश्ता क्या कहलाता है और अकबर का बीरबल जैसे कई टॉप शोज में देखा गया है।

Source: asopacharu/insta

सुष्मिता सेन की भाभी हैं चारु

चारु ने मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की है। रिश्ते में सुष्मिता सेन की भाभी हैं चारु।

Source: asopacharu/insta

चारु-राजीव का तलाक

इन दिनों चारु और राजीव की तलाक की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं। ये कपल जल्द ही तलाक लेने वाले हैं।

Source: asopacharu/insta

चारु का आरोप

चारु ने अपने पति राजीव पर मारपीट और शक जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Source: asopacharu/insta

चारु-राजीव की बेटी

चारु और राजीव की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम जियाना है।

Source: asopacharu/insta

2019 में की थीं शादी

चारु और राजीव की शादी साल 2019 में हुई थी। ये दोनों पहले अच्छे दोस्त थे और फिर कुछ महीनों तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

जख्मों पर लगने वाले बैंडेज से उर्फी ने बना ली ड्रेस, फैंस हुए शॉक्ड