90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं। वो अक्सर किसी ना किसी लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं।
इसी बीच अब 48 साल की एक्ट्रेस ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। लगभग लोगों को यही पता है कि वो सिंगल हैं। मगर, अब अमीषा ने खुलासा किया कि वो शादीशुदा हैं।
जी हां, एक्ट्रेस ने खुद फिल्मीज्ञान से बातचीत के दौरान इस बात को कबूला है कि वो शादीशुदा हैं। उन्होंने कहा कि भले ही असल जिंदगी में शादी नहीं की मगर एक शख्स है, जिसे वो पति मान चुकी हैं।
सनी देओल की एक्ट्रेस ने बताया कि वो हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को बेहद पसंद करती हैं और उन पर जान छिड़कती हैं। अमीषा ने उन्हें लेकर कहा कि वो टॉम क्रूज को दिल और दिमाग दोनों से पति मान चुकी हैं।
अब अमीषा की ये सारी बातें सुनकर सोशल मीडिया पर यूजर्स चुटकी ले रहे हैं। एक ने लिखा, 'हां मैं भी एंजेलिना जॉली का पति हूं।' तो वहीं, दूसरे ने लिखा, 'शादी कर ली तो बच्चे भी कर लो।' इसी तरह से लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
मालूम हो कि अमीषा इससे पहले भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। एक समय था जब बताया जाता है कि वो विक्रम भट्ट के प्यार में थीं। उनके इस रिश्ते के खिलाफ परिवार भी था।
एक्ट्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया भी था कि अमीषा की मां ने उनकी चप्पल से पिटाई की थी। वजह थी कि वो नहीं चाहती थीं कि एक्ट्रेस 8 साल बड़े विक्रम से मिलें या बात करें।
ऐसे में जब अमीषा की मां ने उन्हें विक्रम के साथ सुबह 4 बजे देख लिया था तो उनकी चप्पल से पिटाई कर दी थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि हर दिन मार-पिटाई की वजह से एक दिन घर ही छोड़ दिया।