जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं ‘गदर 2’ की सकीना

Jul 19, 2023Priya Sinha

Source: ameeshapatel9/insta

बॉलीवुड में कदम रखते ही बैक-टू-बैक दो सुपरहिट फिल्में देने के बाद अमीषा पटेल ने घर-घर पहचान बना ली थी।

Source: ameeshapatel9/insta

‘कहो ना प्यार है’ और ‘गदर’ जैसी हिट फिल्मों के जरिए अमीषा ने काफी कम समय में बड़ी पहचान हासिल कर ली थी।

Source: ameeshapatel9/insta

इन दिनों अमीषा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।

Source: ameeshapatel9/insta

चलिए आपको बताते हैं कितनी पढ़ी लिखी हैं गदर 2 की सकीना –

Source: ameeshapatel9/insta

प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन अमीषा ने मुंबई से की थी और फिर आगे की पढ़ाई के लिए अमीषा विदेश चली गई।

Source: ameeshapatel9/insta

अमीषा ने अमेरिका के बोस्टन शहर के एक यूनिवर्सिटी से बायो जेनेटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।

Source: ameeshapatel9/insta

ग्रैजुएशन के बाद अमीषा इकोनॉमिक्स में मेजर्स की पढ़ाई भी करना चाहती थी।

Source: ameeshapatel9/insta

एक्ट्रेस बनने से पहले अमीषा खांडवाला सिक्योरिटी लिमिटेड में इकोनॉमिक एनालिस्ट के तौर पर काम करती थी।

Source: ameeshapatel9/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें