Apr 05, 2024
साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अमाला पॉल इन दिनों अपने बेस्ट फेज को इन्जॉय कर रही हैं। वो जल्द ही मां बनने वाली हैं।
Source: Amala Paul/Insta
साउथ एक्ट्रेस ने शादी के दो महीने के बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। वो आए दिन बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
Source: Amala Paul/Insta
ऐसे में अमाला पॉल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेबी शॉवर की फोटोज शेयर की है, जिसमें वो पति के साथ प्रेग्नेंसी की आखिरी फेज को इंन्जॉय कर रही हैं।
Source: Amala Paul/Insta
अमाला के बेबी शॉवर लुक की बात की जाए तो वो एकदम दुल्हन के जैसे सजी-धजी नजर आ रही हैं और इसमें बेहद ही प्यारी लग रही हैं।
Source: Amala Paul/Insta
फोटोज में अमाला पति जगत देसाई के साथ गले में माला डाले रस्में निभाते हुए दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है।
Source: Amala Paul/Insta
आपको बता दें कि अमाला पॉल ने बॉयफ्रेंड जगत देसाई के साथ दूसरी शादी की है। वो शादी के दो महीने के बाद ही प्रेग्नेंट हो गई थीं।
Source: Amala Paul/Insta
अमाला पॉल ने जगत देसाई से पहले डायरेक्टर एएल विजय से हुई थी हालांकि, कुछ समय के बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।
Source: Amala Paul/Insta
अमाला पॉल ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Source: Amala Paul/Insta
अपनी इस आदत की वजह से दिव्या भारती को धोना पड़ा था फिल्म से हाथ