Apr 07, 2023Priya Sinha

Source: alluarjunonline/insta

Allu Arjun Pushpa 2 First Look: जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़, फैंस हुए शॉक्ड

Source: alluarjunonline/insta

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल, 1982 को चेन्नई में हुआ था।

Source: alluarjunonline/insta

अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले अल्लू अर्जुन ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है।

Source: alluarjunonline/insta

पहले अल्लू अर्जुन ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ का टीजर रिलीज किया जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

Source: alluarjunonline/insta

और अब अल्लू अर्जुन ने अपना फर्स्ट लुक रिलीज़ कर फैंस को शॉक्ड कर दिया है।

Source: alluarjunonline/insta

नाक में नथ, गले में नींबू और फूल माला... अल्लू अर्जुन का ये बवाल लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Source: alluarjunonline/insta

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे, जिसका अनाउंसमेंट कर दिया गया हैं और एक्टर के लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है।