Apr 08, 2023Priya Sinha

Source: alluarjunonline/insta

South सुपरस्टार हैं ‘पुष्पा 2’ के अल्लू अर्जुन, इन 5 फिल्मों ने दिलाई शोहरत

Source: alluarjunonline/insta

साउथ सुपरस्टर अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल, 2023 को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Source: alluarjunonline/insta

अल्लू का स्टारडम केवल साउथ तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनके चाहने वाले देश के कोन-कोने में फैले हुए हैं।

Source: alluarjunonline/insta

एक्टर के जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं उनके फिल्मी करियर की 5 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में –

Source: alluarjunonline/insta

साल 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज पार्ट 1’ अल्लू अर्जुन के फिल्मी करियर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

पुष्पा: द राइज- पार्ट 1

Source: alluarjunonline/insta

‘अला वैकुंठपुरमलो’ एक एक्शन ड्रामा तेलुगु फ़िल्म है जो की साल 2020 में रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म साल 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर साउथ इंडियन फ़िल्म थी।

अला वैकुंठपुरमलो

Source: alluarjunonline/insta

अल्लू अर्जुन के फ़िल्मी करियर की तीसरी सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘सरराइनोडू’ साल 2016 में रिलीज़ हुई तेलुगु एक्शन फ़िल्म है जो की उनके पिता अल्लू अरविन्द के प्रोडक्शन में बनीं थी।

सरराइनोडू

Source: alluarjunonline/insta

साल 2017 में रिलीज़ हुई तेलुगु एक्शन कॉमेडी फ़िल्म ‘DJ- दुव्वाडा जगन्नाधाम’ अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है।

DJ- दुव्वाडा जगन्नाधाम

Source: alluarjunonline/insta

साल 2014 में रिलीज़ हुई ये तेलुगु भाषाई एक्शन कॉमेडी फिल्म 100 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।

रेस गुर्रम