प्रियंका चोपड़ा की चोटी पर अटकी सबकी नजरें, यहां देखें तस्वीरें
Source: priyankachopra/insta
Source: priyankachopra/insta
लंबी चोटी
बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी लंबी चोटी को लेकर सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
Source: priyankachopra/insta
ब्लू एंड व्हाइट
प्रियंका यहां ब्लू और व्हाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई नज़र आ रही हैं और साथ ही व्हाइट हील्स में वे अलग-अलग पोज दे रही हैं।
Source: priyankachopra/insta
तस्वीरों के कैप्शन
अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा है - 'मैट्रिक्स मूवी प्रैस वीक का पहला दिन पूरा हो गया है।'
Source: priyankachopra/insta
बॉलीवुड से दूर
प्रियंका चोपड़ा अब हिंदी फिल्मों से थोड़ी दूरी मेनटेन कर रही हैं और अधिकतर वे हॉलीवुड फिल्मों पर ही फोकस कर रही हैं।
Source: priyankachopra/insta
क्वांटिको
प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में अपनी शुरुआत टीवी शो 'क्वांटिको' के जरिए की थी। एक्ट्रेस ने इस शो के कई सीजन किए थे जिसके बाद उन्हें अच्छी खासी लोकप्रियता मिल गई थी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें