Dec 16, 2023 Priya Sinha

(Source: aliaabhatt/insta)

येलो साड़ी में आलिया भट्ट की दिलकश अदाएं, हेयरस्टाइल ने खींचा ध्यान

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं आलिया भट्ट।

आलिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

आलिया का फैशन सेंस कई यंग लड़कियों को इंस्पायर करता है।

आलिया का हर लुक परफेक्ट होता है फिर चाहे वेस्टर्न हो या इंडियन।

लेटेस्ट तस्वीरों में आलिया येलो कलर की साड़ी में बलखाती नजर आ रही हैं।

अपने एथनिक लुक के साथ आलिया ने पर्ल चोकर नेकपीस और ईयररिंग भी पहना है।

साड़ी के साथ आलिया ने यूनिक हेयरस्टाइल बनाया है जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

आलिया की दिलकश अदाएं देखकर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।