Feb 18, 2024

आलिया भट्ट ने ब्लैक वेलवेट साड़ी में ढाया कहर

Sneha Patsariya

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी सीरीज 'पोचर' को लेकर चर्चा में हैं।

Source: @aliabhatt/instagram

यह सीरीज जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।

Source: @aliabhatt/instagram

स्ट्रीम होने से पहले सीरीज की लंदन में स्क्रीनिंग हुई, जिसे अटैंड करने आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ वहां पहुंचीं।

Source: @aliabhatt/instagram

एक्ट्रेस 'पोचर' की स्क्रीनिंग में साड़ी पहनकर गईं।

Source: @aliabhatt/instagram

इस दौरान की कई तस्वीरें आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

Source: @aliabhatt/instagram

ब्लैक वेलवेट साड़ी में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखने लायक थी।

Source: @aliabhatt/instagram

आलिया ने साड़ी के साथ गले में मल्टीलेयर्ड मोतियों की माला और मिनिमल इयररिंग्स पहने थे।

Source: @aliabhatt/instagram

आलिया ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि "एक खास दिन के लिए तैयार हुई हूं।"

Source: @aliabhatt/instagram

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी से पहले इन स्टार्स ने की थी गोवा में शादी