May 07, 2024

कई लोगों के खून पसीने की मेहनत से तैयार हुई है आलिया भट्ट की ये साड़ी

गुंजन शर्मा

आलिया भट्ट ने इस साल दूसरी बार मेट गाला में शिरकत की।

Source: Alia Bhatt/Insta

इस दौरान उन्होंने सब्यासाची द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी।

Source: Alia Bhatt/Insta

इस साड़ी की खास बात ये है कि इसे कई रंगों से मिलाकर बनाया गया है।

Source: Alia Bhatt/Insta

इस साड़ी को तैयार करने में पूरे 1,965 घंटे लगे।

Source: Alia Bhatt/Insta

इस साड़ी को कड़ी मेहनत और लगन से बनाया गया है।

Source: Alia Bhatt/Insta

इसमें बारीकी से काम करने के लिए पूरे 163 कारीगर लगे।

Source: Alia Bhatt/Insta

इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर आलिया ने अपने देश की सभ्यता को बढ़ावा दिया है।

Source: Alia bhatt/Insta

जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है।

Source: Alia bhatt/Insta

कितनी पढ़ी-लिखी हैं आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस शहनाज गिल