Dec 26, 2023 gunjansharma
(Source: Jansatta)
क्रिसमस पर पहली बार आलिया-रणबीर ने बेटी का चेहरा रिवील किया है।
आलिया-रणबीर की बेटी का नाम राहा है और वह एक साल की हो चुकी है।
सोशल मीडिया पर राहा की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।
कोई उसे मां आलिया की कॉपी बता रहा है तो कोई रणबीर कपूर की।
राहा की आंखें कंजी हैं, जो कपूर खानदान की पहचान है।
राहा को उनके दादा ऋषि कपूर की कार्बन कॉपी बताया जा रहा है।
कुछ लोगों का कहना ये भी है कि राहा की शकल राज कपूर की तरह है।
राहा में अपने दादा ऋषि कपूर की झलक है और ये बात आलिया भी कह चुकी हैं।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें