अपनी शादी वाली बालकनी में ही आलिया-रणबीर ने मनाया HAPPY NEW YEAR, राहा रहीं Missing

Jan 01, 2023

Priya Sinha

बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बड़े ही सिंपल अंदाज में सेलिब्रेट किया हैप्पी न्यू ईयर।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया-रणबीर ने मुंबई स्थित घर वास्तु में ही हाउस पार्टी की जहां उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और खास लोगों को ही इंवाइट किया।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया का पार्टी लुक काफी हटकर था। उन्होंने पिंक हार्ट के साथ एक प्रिंटेड सिल्क पायजामा सेट में ही नया साल का जश्न मना डाला।

Source: aliaabhatt/insta

दिलचस्प बात ये है कि रणबीर और आलिया ने वास्तु के उसी बालकनी में न्यू ईयर पार्टी रखीं जहां उन्होंने शादी की थी।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया-रणबीर के न्यू ईयर जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Source: aliaabhatt/insta

ऐसे में एक यूजर ने सवाल पूछ डाला कि राहा को कहां छोड़ दिया, तो वहीं दूसरे ने कहा कि – नए साल पर राहा का भी चेहरा दिखा देती।

Source: aliaabhatt/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

दीपिका कक्कड़ को पति शोएब से मिला न्यू ईयर गिफ्ट ‘BMW X7’, यहां देखें तस्वीरें