Mar 13, 2025
एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं। हालांकि, इससे पहले उन्होंने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन किया।
Source: @aliaabhatt/Insta
इस दौरान उनके साथ अभिनेता और उनके पति रणबीर कपूर नजर आए। साथ ही पैपराजी भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने।
Source: @aliaabhatt/Insta
आलिया ने सभी के साथ मिलकर केक काटा और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी कई चीजें शेयर की।
Source: @aliaabhatt/Insta
कपल ने पैपराजी से बेटी राहा की फोटो न खींचने की भी अपील की। साथ ही यह भी शेयर किया कि कहीं फेस आ जाए तो उसे कैसे छुपा सकते हैं।
Source: @aliaabhatt/Insta
दरअसल, सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर उस समय का जिक्र कर रहे हैं, जब किसी ने चुपके से आलिया का बालकनी से फोटो क्लिक किया था।
Source: @aliaabhatt/Insta
रणबीर ने कहा कि आप घर के अंदर ऐसे शूट नहीं कर सकते। माना कि हम स्टार्स हैं और स्टार्स की लाइफ के बारे में जानने के लिए जिज्ञासा रहती है।
Source: @aliaabhatt/Insta
लेकिन एक लाइन है, जिसे क्रॉस नहीं करना चाहिए। मैं बस इतना कहना चाहता हूं।
Source: @aliaabhatt/Insta
इसके साथ ही कपल ने यह सलाह भी दी कि अगर कहीं बेटी का चेहरा दिख जाए, तो उसे हार्ट इमोजी लगाकर छुपा दे।
Source: @aliaabhatt/Insta
ये हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्में, नंबर वन पर साउथ का दबदबा