शानदार एक्ट्रेस के साथ कमाल की बिजनेसवूमन भी हैं आलिया भट्ट,  जानिए कितनी है नेटवर्थ

Mar 15, 2023Naina Gupta

Source: aliaabhatt/Insta

आलिया भट्ट को उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। हाल ही में मां बनी आलिया ने अपने बिजनेस को अभी दोबारा लॉन्च किया है। जानें आलिया के बिजनेस के बारे में...

आलिया ने अपनी बेटी राहा के जन्म के बाद किड्स वियर ब्रैंड Ed-a-Mamma नाम से री-लॉन्च किया। 2020 में आलिया ने इसे शुरू किया था।

आलिया के इस ब्रैंड के तहत मैटरनिटी वियर भी लॉन्च किए गए हैं। देशभर में कई ऑफलाइन स्टोर भी हैं।

phool.co में भी आलिया ने निवेश किया है। यह कंपनी फूल-पत्तियों को रीसाइकल करती है।

आलिया ने स्टाइल क्रैकर और पॉप्युलर फैशन ब्रैंड नाइका में भी इन्वेस्ट किया है। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है। 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनकी मौजूदा नेट वर्थ करीब 72 करोड़ रुपये है।

आलिया को कारों का शौक है। उनके पास 1.37 करोड़ की कीमत वाली BMW 7 Series और 1.88 करोड़ रुपये वाली रेंज रोवर भी है।