98K की पाउडर ब्लू ड्रेस में Alia Bhatt पहले से भी दिखीं फिट, फैंस ने दिया ‘संतूर मॉम’ का टैग

Jan 04, 2023

Priya Sinha

हाल ही में मां बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट खुद को स्लिम-ट्रिम बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।

Source: aliaabhatt/insta

कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं जिसमें वे पहले से भी ज्यादा फिट नजर आ रही हैं।

Source: aliaabhatt/insta

इस पाउडर ब्लू कलर की शरारा सेट में आलिया बला की खूबसूरत लग रही हैं।

Source: nari.kesari1/insta

वहीं प्लंजिंग नेक कुर्ता में आलिया बेहद स्टाइलिश भी दिख रही हैं।

Source: aliaabhatt/insta

बता दें कि आलिया की इस स्टनिंग ड्रेस की कीमत 98K हैं और इसे उन्होंने मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई पार्टी में पहनी थीं।

Source: ranlia_loops/insta

आलिया की लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर फैंस उन्हें ‘संतूर मॉम’ का टैग दे रहे हैं।

Source: aliaabhatt/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

क्या नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान?