मल्टी टैलेंटेड स्टार हैं आलिया भट्ट

Image: aliabhatt-Facebook

आलिया भट्ट ने साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस के पास एक्टिंग के अलावा भी कई और टैलेंट है।

Image: aliabhatt-Facebook

आलिया ने पहली बार 6 साल की उम्र में एक्टिंग किया था। वो फिल्म संघर्ष में प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाते दिखी थीं।

Image: aliabhatt-Facebook

आलिया एक्ट्रेस के अलावा चार्कोल पेंटर भी हैं। वो पेंटिंग करना भी जानती हैं।

Image: aliabhatt-Facebook

आलिया सिंगिंग भी जानती हैं। उन्होंने फिल्म हाईवे में गाना सूहा साहा गाया है।

Image: aliabhatt-Facebook

इसके अलावा उन्होंने फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया में गाना समझांवा का अनप्लग्ड वर्जन गाया है।

Image: aliabhatt-Facebook

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: aliabhatt-Facebook