आलिया भट्ट से पहले ये 5 एक्ट्रेसेस भी फिल्मों में बन चुकी हैं बंगाली ब्यूटी

Jul 05, 2023Priya Sinha

Source: aliaabhatt/insta

आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में एक बंगाला लड़की की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

Source: aliaabhatt/insta

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं आलिया से पहले और किस एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में बंगाली ब्यूटी का रोल प्ले किया है –

Source: aliaabhatt/insta

रानी मुखर्जी खुद बंगाली हैं और उन्होंने अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में भी एक दमदार बंगाली बाला का रोल प्ले किया था।

Source: ranimukherjeeeofficial/insta

रानी मुखर्जी

दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘पिकू’ में बंगाली बाला बन लोगों का दिल जीत लिया था।

Source: deepika_piku/insta

दीपिका पादुकोण

ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म ‘देवदास’ में बंगाली बाला पारो का रोल बखूबी निभाया था।

Source: aishwaryaraibachchan_arb/insta

ऐश्वर्या राय

फिल्म ‘परिणीति’ में विद्या बालन ने भी एक खूबसूरत बंगाली बाला की भूमिका निभाई थी जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था।

Source: balanvidya/insta

विद्या बालन

फिल्म ‘लुटेरे’ में सोनाक्षी सिन्हा ने बंगाली लड़की का रोल प्ले किया था।

Source: aslisona/insta

सोनाक्षी सिन्हा