इन 7 फिल्मों को Alia Bhatt ने किया था रिजेक्ट, कुछ के लिए आज भी होगा पछतावा

Mar 15, 2023Priya Sinha

Source: aliaabhatt/insta

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। पर क्या आप जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था –

Source: aliaabhatt/insta

फिल्म ‘शेरशाह’ की  लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का रोल पहले आलिया भट्ट को ऑफर हुआ था पर अपने बिजी शेड्यूल के चलते आलिया ने इस फिल्म में काम नहीं किया।

Source: shershaahfanlove/insta

शेरशाह

सुपरहिट फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में आलिया भट्ट को परीणिति चोपड़ा वाला रोल ऑफर हुआ था पर टाइम नहीं होने के कारण आलिया ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

Source: golmaalagain/insta

गोलमाल अगेन

सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ पहले आलिया भट्ट को मिली थी, लेकिन बाद में किसी कारण की वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम नहीं किया।

Source: neerjagirlfan/insta

नीरजा

अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' भी इस लिस्ट में शामिल है पर आलिया ने इस फिल्म में काम करने से साफ मना कर दिया था।

Source: akshaybellbottom/insta

बेल बॉटम

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आलिया भट्ट को रोल ऑफर हुआ था पर उन्होंने इसे भी करने से मना कर दिया था।

Source: thugs_of_hindustan/insta

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

रणबीर कपूर की फिल्म ‘वेक अप सिड’ के लिए आलिया भट्ट ने ऑडिशन दिया था। लेकिन उनकी बात नहीं बन पाई।

Source: wakeupsidmemory/insta

वेक अप सिड

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘साहो’ में भी आलिया भट्ट को रोल ऑफर हुआ था। आलिया इस रोल से ज्यादा खुश नहीं थी, इसलिए उन्होंने फिल्म में काम नहीं किया।

Source: saahofilm/insta

साहो

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें