पहली बार कुछ इस अंदाज में आलिया ने फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप

Source: aliaabhatt/insta

Source: aliaabhatt/insta

सुर्खियों में आलिया

बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ प्रेग्नेंसी को लेकर भी खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं।

Source: ranbir_kapoooor/insta

आलिया संग रणबीर

प्रेग्नेंसी के बाद ये पहला मौका है जब आलिया और रणबीर कपूर एक-साथ बेहद कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं।

Source: ranbir_kapoooor/insta

बेबी बंप किया फ्लॉन्ट

इस बार आलिया ने कोई ढीली-ढाली ड्रेस नहीं कैरी की है और पहली बार वे अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती भी दिखीं।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया की तारीफ

हाल ही में आलिया की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ ओटीटी पर रिलीज़ हुई है और इसमें एक्टिंग के लिए क्रिटिक्स ने उनकी जमकर तारीफ भी की है।

Source: ranbir_kapoooor/insta

प्रमोशन में बिजी

बता दें आलिया और रणबीर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में बिजी हैं।

Source: ranbir_kapoooor/insta

फेवरेट कपल

अपने फेवरेट कपल रणबीर-आलिया को ऐसे साथ में देखकर फैंस खुशी से उछल पड़े हैं और उनके पोस्ट पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

‘लाल सिंह चड्डा’ का पहला सेंसर रिव्यू वायरल, आमिर की फिल्म को बताया ‘मास्टरपीस’