Alia Bhatt Birthday: इन 7 फिल्मों में दमदार अदाकारी से आलिया ने जीता सबका दिल

Mar 15, 2023Vivek Yadav

Source:@meghnagulzar/Insta

Source:@bhansaliproductions/Insta

आलिया भट्ट आज 30 वर्ष की हो गई हैं। ऐसे में जानते हैं उनकी उन फिल्मों के बारे में जिसमें उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से सबका दिल जीत लिया।

Source:@meghnagulzar/Insta

राजी में आलिया भट्ट एक जासूस के किरदार में थीं। इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई।

राजी

Source:@reemakagti1/Insta

रोमांस, ड्रामा, जासूस के बाद आलिया ने जब परदे पर मुंबई की लोकल लड़की का किरदार निभाया तो सिनेमाहॉल तालियों से गूंज उठा। आलिया को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर की ओर से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।

गली बॉय

Source:@bhansaliproductions/Insta

आलिया भट्ट की अबतक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक गंगूबाई काठियावाड़ी भी है।

गंगूबाई काठियावाड़ी

Source:@aliaabhatt/Insta

आलिया भट्ट की दमदार फिल्मों में से एक उड़ता पंजाब भी है। फिल्म में उन्होंने जिस तरह से एक्टिंग की हर कोई उनका कायल हो गया।

उड़ता पंजाब

Source:@aliaabhatt/Insta

साल 2014 में आई फिल्म हाईवे को आलिया भट्ट के करियर का टर्निंग पॉइंट कहा जा सकता है। इसी फिल्म के लिए एक्ट्रेस को अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट फीमेल एक्टर, क्रिटिक्स चॉइस का मिला।

हाईवे

Source:@dearzindagifilm/Insta

गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी फिल्म डियर जिंदगी में आलिया भट्ट ने पहली बार शाहरुख खान के साथ काम किया। इस फिल्म में आलिया के नैचुरल एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।

डियर जिंदगी